रोटावेटर से पैर फिसला, किशोर की मौत
https://www.shirazehind.com/2017/11/blog-post_690.html
जौनपुर। जिले के केराकत कोतवाली के अंतर्गत ग्राम पनिहर में ट्रैक्टर में लगे रोटावेटर से फिसलकर एक किशोर की मौत हो गयी। बताते हैं कि उक्त गांव का हरिजन बस्ती निवासी 16 वर्षीय आशीष पुत्र हीरालाल का साथी मंगलवार को अपना खेत जोत रहा था इसी दौरान आशीष ने पीछे से ट्रैक्टर पर चढ़ने का प्रयास किया लेकिन दुर्भाग्यवश उसका पैर फिसल गया और वह गिर गया जिससे वह ट्रैक्टर के रोटावेटर में फस गया और उसकी दर्दनाक मृत्यु हो गई । इस घटना की जानकारी मिलते ही मृतक परिवार मेें कोहराम मच गया।