जौनपुर के नये डीएम 2010 बैच में 83 वीं रैंक प्राप्त किया था
https://www.shirazehind.com/2017/12/2010-83.html
जौनपुर। जिलाधिकारी सर्वज्ञराम का तबादला आज शासन ने कर दिया। सर्वज्ञराम अब मथुरा के डीएम बनाये गये है। उनके स्थान पर जिले के नये डीएम अरविन्द मलप्पा बगंरू को तैनात किया गया है। श्री मलप्पा मथुरा में तैनात थे। नये डीएम सन् 2010 बैच के आईएएस आफिसर है। वे अपने बैच के टापर लिस्ट में 83 वीं रैंक प्राप्त किया था। ये मथुरा में ही डीएम थे, जो यहां 54 वें जिलाधिकारी के रुप में कार्यभार
संभालेंगे। 2011 बैच के आईएएस अरविन्द मलप्पा बंगारी मूल रूप से कर्नाटक के
निवासी हैं। मथुरा के पहले वह डीएम मैनपुरी व सीडीओ फैजाबाद रह चुके हैं।डायरेक्ट आईएएस आफिसर को जिले का डीएम बनाये जाने से बुध्दजीवियों व आम नागरिको में नयी आस जगी है।
Congrats sir ji to take special command which is very special to our jaunpur citizens. We hope urs work will mostly appreciate by jaunpur citizens. Thanks
जवाब देंहटाएंCongrats sir ji to take special command which is very special to our jaunpur citizens. We hope urs work will mostly appreciate by jaunpur citizens. Thanks
जवाब देंहटाएं