व्यर्थ नही जाएगी जाबाज़ विनय की कुर्बानी : ए डी जी
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_640.html
मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर ) प्रदेश में अपराधियों के विरुद्ध एक विशेष अभियान छेड़ा गया है शीघ्र ही उसके परिणाम धरातल पर दिखने लगेंगे अपराधी या तो जेल के अन्दर होंगे या प्रदेश छोड़ कर बाहर चले जाएंगे । उक्त बातें अपर पुलिस महानिदेशक विश्व जीत महापात्र ने विगत 11 दिसम्बर को मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के नईबाजार स्थित एल आई सी के कलेक्शन सेण्टर पर असलहे के बल पर एक लाख दस हजार रुपये लूट कर भागते समय बदमाशो को ललकार कर पकड़ने पर बदमाशों द्वारा गोली मारकर मौत के घाट उतार दिए गए विनय तिवारी की पत्नी को ए डी जी विश्व जीत महापात्र द्वारा एक लाख रुपये के चेक एवं वीरतापूर्ण कार्य करते हुए अपनी जान गवा देने के लिये प्रशस्तिपत्र प्रदान करने के पश्चात उपस्थित पत्रकारों से कहा। ए डी जी ने कहा कि विनय तिवारी ने जिस तरह साहस एवम बहादुरी दिखाते हुए असलहों से लैस बदमाशो से भिड़ गए और बदमाशों को अपने मंसूबे में सफल नही होने दिया । पुलिस विभाग उनकी इस बहादुरी के लिए उन्हें सम्मानित कर रहा है । मेरा यह प्रयास है कि उनकी पत्नी को सरकारी नॉकरी के साथ प्राथमिकता के आधार पर उनके परिजनों को शस्त्र का लाइसेंस भी जारी किया जाय । इस मौके पर पुलिस अधीक्षक के के चौधरी , क्षेत्राधिकारी मछलीशहर सौम्या पाण्डेय ,प्रभारी निरीक्षक मुंगरा बादशाहपुर के के मिश्रा सहित समस्त पुलिसकर्मी उपस्थित रहे ।