तस्करी करके कोलकाता ले जाये जा रहे 505 कछुए बरामद , एक तस्कर गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2017/12/505.html
जौनपुर। जिले के शाहगंज रेलवे स्टेशन पर जीआरपी के जवानो ने दून एक्सप्रेस टेªन की दो बोगियो से भारी मात्रा में कछुआ बरामद किया है। टीन ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। ये कछुएं फ़ैजाबाद व आसपास के इलको के तलाबो व नदियों से पकड़कर कोलकाता ले जाया जा रहा था। फिलहाल आरोपित युवक का वन्य जीव
संरक्षण अधिनियम की धारा 274 के तहत चालान भेजा गया है।
ए डी जी रेलवे के निर्देश पर इन दिनों सभी ट्रेनों की सघन छानबीन चल रही है। इसी क्रम में देहरादून से हावड़ा जाने वाली ट्रेन संख्या 13010 दून एक्सप्रेस ट्रेन की तलाशी में कोच संख्या एस 10 व एस 12 में दर्जनों बैग में भरा 505 जिंदा कछुआ बरामद किया गया। इस दौरान पुलिस ने अमेठी जनपद के जगदीशपुर निवासी 22 वर्षीय राजाराम पुत्र हजारी को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ रहे इसके अन्य साथी भाग निकले। आरोपित के मुताबिक कछुआ अयोध्या स्टेशन से लादा गया था।
पकडने वाली टीम में जीआरपी प्रभारी अतुल्य पाण्डेय वआर प्रभारी कुंवर शाह समेत हमराही मौजूद रहे।
ए डी जी रेलवे के निर्देश पर इन दिनों सभी ट्रेनों की सघन छानबीन चल रही है। इसी क्रम में देहरादून से हावड़ा जाने वाली ट्रेन संख्या 13010 दून एक्सप्रेस ट्रेन की तलाशी में कोच संख्या एस 10 व एस 12 में दर्जनों बैग में भरा 505 जिंदा कछुआ बरामद किया गया। इस दौरान पुलिस ने अमेठी जनपद के जगदीशपुर निवासी 22 वर्षीय राजाराम पुत्र हजारी को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ रहे इसके अन्य साथी भाग निकले। आरोपित के मुताबिक कछुआ अयोध्या स्टेशन से लादा गया था।
पकडने वाली टीम में जीआरपी प्रभारी अतुल्य पाण्डेय वआर प्रभारी कुंवर शाह समेत हमराही मौजूद रहे।