जौनपुर की बहू बनी कानपुर की महापौर, गांव जश्न में डूब
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_24.html
जौनपुर। कानपुर महानगर की महापौर पद पर सिकरारा थाना क्षेत्र के पांडेयपुर
गांव की बहू निर्वाचित हुई तो पूरा गांव जश्न में डूब गया। निर्वाचित
महापौर प्रमिला पांडेय भाजपा से मेयर चुनी गईं। समाचार चैनलों पर शुक्रवार
की शाम को जीत की घोषणा होते ही गांव के लोग जमकर आतिशबाजी करते हुए
ढोल-नगाड़े पर देर रात तक थिरकते रहे। रंग अबीर गुलाल उड़ाते हुए लोग झूमकर
एक दूसरे के गले मिलकर बधाईयां देते मिठाइयां बांटी।
प्रमिला पांडेय ने कांग्रेस प्रत्याशी वंदना मिश्रा को एक लाख से अधिक मतों से हराया। शनिवार को सुबह से ही बधाइयां देने के लिए लोगों का तांता लगा रहा।
प्रमिला कानपुर महानगर के सिविल लाइंस क्षेत्र के एफएम कालोनी में रहकर बतौर भाजपा कार्यकर्ता के रूप में सक्रिय राजनीति में थीं। वह दो बार पार्षद भी चुनी जा चुकी हैं। उनके पति लक्ष्मीशंकर पांडेय उपनिबंधन विभाग के सब रजिस्ट्रार के पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं, जबकि जेठ उमाशंकर पांडेय उर्फ भाले गुरु जनसंघ के जमाने मे सिकरारा मण्डल के अध्यक्ष रह चुके हैं। घर पर बड़े भाई के पुत्र अजय पांडेय की देखरेख में गांव में जश्न मनाया गया। इस मौके पर गांव के शिवआसरे पांडेय ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि कानपुर महानगर का महापौर बनना गांव के गौरव की बात है। भूपेंद्र नाथ पांडेय ने कहा प्रमिला देवी एक जुझारू व पार्टी की प्रति समर्पित कार्यकर्ता हैं जिसका प्रतिफल उन्हें मिला। परिवार के ही प्रभाकर पांडेय, विद्या पांडेय, राजपति पांडेय, रामयज्ञ पांडेय, राजेश्वर पांडेय, त्रिभुवननाथ, सुभाषचंद्र, प्रदीप, राजेश, संजय आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
साभार - जागरण
प्रमिला पांडेय ने कांग्रेस प्रत्याशी वंदना मिश्रा को एक लाख से अधिक मतों से हराया। शनिवार को सुबह से ही बधाइयां देने के लिए लोगों का तांता लगा रहा।
प्रमिला कानपुर महानगर के सिविल लाइंस क्षेत्र के एफएम कालोनी में रहकर बतौर भाजपा कार्यकर्ता के रूप में सक्रिय राजनीति में थीं। वह दो बार पार्षद भी चुनी जा चुकी हैं। उनके पति लक्ष्मीशंकर पांडेय उपनिबंधन विभाग के सब रजिस्ट्रार के पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं, जबकि जेठ उमाशंकर पांडेय उर्फ भाले गुरु जनसंघ के जमाने मे सिकरारा मण्डल के अध्यक्ष रह चुके हैं। घर पर बड़े भाई के पुत्र अजय पांडेय की देखरेख में गांव में जश्न मनाया गया। इस मौके पर गांव के शिवआसरे पांडेय ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि कानपुर महानगर का महापौर बनना गांव के गौरव की बात है। भूपेंद्र नाथ पांडेय ने कहा प्रमिला देवी एक जुझारू व पार्टी की प्रति समर्पित कार्यकर्ता हैं जिसका प्रतिफल उन्हें मिला। परिवार के ही प्रभाकर पांडेय, विद्या पांडेय, राजपति पांडेय, रामयज्ञ पांडेय, राजेश्वर पांडेय, त्रिभुवननाथ, सुभाषचंद्र, प्रदीप, राजेश, संजय आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
साभार - जागरण