कागजो में हो रही नहर की सफाई

 जौनपुर । सरकार करोड़ो  खर्च कर किसानों के लिए नित नए योजनाओं का शिलान्यास करने में प्रयत्नशील है। वही नहर विभाग के लोग पूरे परियोजनाओं को मटियामेट करने पर तुले हुए है । क्षेत्रीय नहर परियोजना सिचाई विभाग की सरकार सिंचाई ,नहर सफाई के नाम पर करोड़ो  खर्च कर रही है पर क्या इन परियोजनाओं का क्रियान्वयन केवल कागजों तक ही सिमट कर  जा रहा है । क्षेत्रीय नहर शारदा सहायक खण्ड 36 के पलिया राजवाहा से अमहित माइनर  ,बड़नपुर व गड़ौली(माइनर) को देखा जाए तो उनमें साफ सफाई का अभाव इतना है , की नहर नालियों की तरह बजबजा रहे है।और ना ही नहरों में पर्याप्त मात्रा में पानी ही आ रहा है जिससे फसलों पर भी बुरा असर पड़ रहा है। कही कहि तो ऐसा स्थिति बनती है की  किसानों के खेतों में पानी अधिक मात्रा में नहर टुट  कर चला जाता है और किसान की पूरी फसल बर्बाद हो जाती है। सम्बन्धित विभाग को जल्द ही इस पर कार्यवाही कर किसानों को इस समस्या से निजात दिलाना चाहिए। क्या किसानों का इस आवस्यकता की पूर्ति करने के लिए भी सरकार से मिलना होगा।क्या सम्बन्धित विभाग स्वयं कुछ करने में सक्षम नही है।परियोजनाओं का क्रियान्वयन केवल कागजों तक ही सिमट कर  रह जाता है। एवम किसानों के बेहतरी के लिए आये धन का बन्दर बाट कर रह जाना उचित है  आखिर इस समस्या का समाधान कब होगा  यहाँ की क्षेत्रीय जनता इस इन्तजार में बैठी है।

Related

news 3685725098336686069

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item