एकता के बल पर ही होती है पहिचान
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_237.html
मछलीशहर। किसी
भी समाज एंव उसके सन्गठन की पहिचान तभी होती जब उसमे एकता एंव भाई चारा
हो।बिना एकता के किसी भी समाज को मजबूती नही मिल सकती उक्त बाते नगर के
सुभाष चन्द्र बोष कालेज में चौरसिया समाज द्वारा आयोजित भाई चारा सम्मेलन
को सम्बोधित करते हुए गोकुल प्रसाद ने कही।इस दौरान समाज को एक नई दिशा
देने के लिए जिला संरक्षक पीयूष चौरसिया एंव मथुरा प्रसाद एंव जिला
महामन्त्री रामपूजन एंव डा सन्तोष चौरसिया की देखरेख में तहसील स्तर की नई
कमेटी बनाई गई जिसमे शैलेश चौरसिया को अध्यक्ष सुशील कुमार एंव देवी प्रसाद
को महामन्त्री छोटे लाल एंव ओम प्रकास को सन्गठन मंत्री रूद्र प्रताप को
मिडिया प्रभारी बनाया गया।इस दौरान रामलाल, हरिश्चंद्र,राकेश,मन्नूलाल,
धर्मेन्द्र कुमार,छविनाथ,प्यारे लाल,राजेश चौरसिया सहित तमाम लोग मौजूद
रहे।