डा0 ए यू आजमी ममोरियल ट्रस्ट ने एक हजार गरीबो को बाटा रजाई, अधिकारियो ने की प्रशंसा
https://www.shirazehind.com/2017/12/0_17.html
जौनपुर। डा0 ए यू आजमी ममोरियल ट्रस्ट के तत्वाधान में आज अटाला मस्जिद के पीछे विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी एक हजार गरीबो को ठण्ड बचाने के लिए रजाई का वितरण किया गया। इस मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष कमाल आजमी ने जनता को सम्बोद्यित करते हुए कहा कि रजाई वितरण का यह कार्य पिछले से सात वर्षो से सभी धर्माे के लोगो से रजाई वितरण किया जाता है। इस कार्य में किसी से कोई चंदा नही लिया जाता न ही सरकारी अनुदान से किया जाता है। उन्होने प्रदेश के सक्षम लोगो से अनुरोध किया कि गरीबी की हालत को सुधारने के लिए आगे आकर शिक्षा स्वास्थ्य पर करने के आगे आये।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीटी मजिस्टेªट इन्द्रभूषण वर्मा ने ट्रस्ट की मानव सेवा के कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि ठण्ड के मौसम में इस तरह रजाई वितरण कार्य करके गरीबो की सेवा की है।
इस मौके पर सरदार हुसैन बबलू, मंहथ रामप्रीत मिश्र, पूर्व विधायक हाजी अफजाल अहमद, डा0 कमर अब्बास , डॉ 0 लालबहादुर सिद्धार्थ ,दीवानी के पूर्व अध्यक्ष आर पी सिंह, पूर्व महामंत्री जयप्रकाश सिंह कामरेड समेत अन्य लोगो ने इस कार्यक्रम को सम्बोद्यित करते हुए ट्रस्ट के इस पुनीत कार्य की प्रशंसा किया।
कार्यक्रम के अंत में संरक्षक अतहर अजीज ने सभी अतिथियो का शुक्रिया अदा दिया। इस मौके पर सुरेश चंद्र पाण्डेय, मो0 सोएब, सतीश चंद्र दुबे ,मेहदी रजा, रवीन्द्र नारायण सिंह, नेसार अजीजुद्दीन, कैलाशनाथ, नजर हसन रिजवी से समेत भारी संख्या गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मजहर आसिफ ने किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीटी मजिस्टेªट इन्द्रभूषण वर्मा ने ट्रस्ट की मानव सेवा के कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि ठण्ड के मौसम में इस तरह रजाई वितरण कार्य करके गरीबो की सेवा की है।
इस मौके पर सरदार हुसैन बबलू, मंहथ रामप्रीत मिश्र, पूर्व विधायक हाजी अफजाल अहमद, डा0 कमर अब्बास , डॉ 0 लालबहादुर सिद्धार्थ ,दीवानी के पूर्व अध्यक्ष आर पी सिंह, पूर्व महामंत्री जयप्रकाश सिंह कामरेड समेत अन्य लोगो ने इस कार्यक्रम को सम्बोद्यित करते हुए ट्रस्ट के इस पुनीत कार्य की प्रशंसा किया।
कार्यक्रम के अंत में संरक्षक अतहर अजीज ने सभी अतिथियो का शुक्रिया अदा दिया। इस मौके पर सुरेश चंद्र पाण्डेय, मो0 सोएब, सतीश चंद्र दुबे ,मेहदी रजा, रवीन्द्र नारायण सिंह, नेसार अजीजुद्दीन, कैलाशनाथ, नजर हसन रिजवी से समेत भारी संख्या गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मजहर आसिफ ने किया।