ट्रको की वजह से आये दिन हो रही दुर्घटना, अब तक जा चुकी है एक की जान और कई हो चुके है घायल

मुफ्तीगंज(जौनपुर) जौनपुर-गाजीपुर मुख्य मार्ग पर किरतापुर मोड़ पर लगभग दो हफ्ते से ट्रको की लंबी लाइन लगी होने की वजह से आवागमन दुरूह हो गया है और इन ट्रकों की वजह से अब तक एक व्यक्ति की मौत एवं कई घायल हो चुके हैं। इन ट्रकों के कारण ज्यादातर रोड जाम रहता है। ग्रामीणों द्वारा गुहार लगाने के बाद भी यातायात प्रभारी एवं क्षेत्रीय पुलिस इन ट्रकों को हटवाने की बजाय मौन साधे हुये है।                             
 जानकारी के अनुसार हमेशा व्यस्त रहने वाले जौनपुर -  केराकत रोड पर स्थित किरतापुर मोढ के पास सरकारी खाद्यान्न गोदाम होने से प्रायः ट्रकों की लम्बी लाईनें उपरोक्त मुख्य मार्ग पर लगी रहती है, जिससे ग्रामीणों और राहगीरों को आवागमन मे बहुत समस्या होती है। छोटे-छोटे बच्चे पैदल इस रास्ते से स्कूल जाने मे घबराते हैं। किरतापुर गांव के  प्रधान विनोद कुमार यादव ने मिडिया से बताया कि किरतापुर गांव में उत्तर प्रदेश राजस्व भण्डारण निगम का सरकारी गोदाम होने के कारण इन ट्रको में गेंहू लदे रहते हैं, जिसे गोदाम में माल पहुचाने के लिए ट्रको की लंबी लाइन लग जाती है। कई बार इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की गई लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। प्रायः ट्रकें खड़ी होने की वजह से एक माह के अंदर एक युवक की मौत हो गयी और अनेक घायल हो गए। यदि इन ट्रकों की लाईने नही हटी तो किसी दिन बड़ी दुर्घटना हो सकती है। किरतापुर गांव के डॉक्टर नंदलाल ने बताया कि ट्रक चालकों को मना किया जाता है तो ये लोग झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं। बाज़ारवासी ओम प्रकाश यादव मुन्ना, चंद्रशेखर निषाद, प्रदीप पांडेय ने कहा कि यदि यातायात प्रभारी और क्षेत्रीय पुलिस चाहे तो इस समस्या का समाधान हो सकता है। विजय नारायण तिवारी, बृज भूषण तिवारी, मस्तु मिश्र,गुलाब राय, प्रधान सुजीत कुमार जायसवाल, प्रिंसिपल कौशिकी सिंह, प्रधान नवीन कुमार गुप्ता, प्रबंधक संजय राय, विजय शंकर राय, तारा त्रिपाठी, मेवालाल यादव, आदित्य तिवारी, गौरव यादव, ऋषि यादव, डब्लू गिरी, कैलाश यादव, ललित तिवारी, अमर निषाद, त्रिभुवन यादव, प्रधान अतीक अहमद, आदि लोगो ने यातायात प्रभारी जौनपुर एवं थानाध्यक्ष जफराबाद से किरतापुर मोड़ पर लंबी लाईनों लगी ट्रकों को जनहित मे हटवाये जाने की मॉग की है।

Related

news 4431189840116942474

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item