टीडी कालेज छात्र संघ चुनाव के लिए प्रत्याशियो ने भरा पर्चा, कैसे हुआ नामाकंन देखिए फोटो की जुबानी

जौनपुर।  टीडी कालेज में छात्रसंघ चुनाव के लिए रविवार को 38 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। अध्यक्ष पद पर आठ, उपाध्यक्ष को तीन, महामंत्री पर आठ व पुस्तकालय मंत्री पर सात प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया। इस पूरे चुनाव में केवल एक महामंत्री पद की एक महिला प्रत्याशी ने दावेदारी की। अध्यक्ष पद के लिए एक उम्मीदवार का पर्चा उम्र अधिक होने के कारण नहीं लिया गया। नामांकन को लेकर उम्मीदवार पूरे नगर में उम्मीदवारों का जुलूस व काफिले की शक्ल में महाविद्यालय पहुंचा। समर्थकों ने जमकर ¨जदाबाद के नारे लगाते हुए पंफलेट भी उड़ाए। नामांकन सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक निर्बाध गति से चलता रहा। सभी नामांकन कला संकाय भवन में कराए गए। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद के लिए कक्ष संख्या 23, महामंत्री, पुस्तकालय मंत्री के लिए कक्ष संख्या 22, संकाय प्रतिनिधि के लिए कक्ष संख्या 21 बनाया गया था। संकाय प्रतिनिधि पद पर कला संकाय पर तीन, विज्ञान संकाय पर दो, वाणिज्य संकाय पर दो, कृषि संकाय पर दो, विधि संकाय पर दो प्रत्याशियों ने नामांकन किया। शिक्षा संकाय प्रतिनिधि पद के लिए सत्यम ¨सह ने अकेले नामांकन करने से उनका निर्विरोध चुना जाना तय हैं। नामांकन पर्चो की जांच 18 दिसंबर, नाम वापसी 18 दिसंबर, सूची प्रकाशन 19 दिसंबर को किया जाएगा। साथ ही 12 जनवरी को मतदान कराया जाएगा। प्राचार्य डा.विनोद कुमार ¨सह, चुनाव अधिकारी मेजर पीपी सिंह , सहायक चुनाव अधिकारी डा.सत्यप्रकाश सिंह, डा.रजनीश सिंह, डा.रामआसरे सिंह, चीफ प्राक्टर डा.राजीव रतन सिंह, डा.कपिलदेव सिंह, डा.एके चतुर्वेदी, डा.हरिओम त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
महिला प्रत्याशी आकर्षण का केंद्र :-एक तरफ जहां हर ओर आधी आबादी के बराबरी की बात की जाती हैं वहीं टीडी कालेज के छात्रसंघ चुनाव में केवल एक महिला प्रत्याशी मैदान में हैं। नौजवान छात्र संगठन की तरफ से महामंत्री पद पर अनीशा यादव को उतारा गया हैं। वह महिला शक्तिकरण की मिसाल पेश करते हुए जनसंपर्क में लगी हुई। नामांकन के दौरान वह हर किसी के आकर्षण का केंद्र विन्दु  बनी रही।
-टीडी कालेज नामांकन चुनाव के लिए प्रत्याशियों ने जमकर शक्ति प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रनेताओं ने विरोधियों को पस्त करने के लिए लंबी रैली व भीड़ के इंतजाम कर रखे थे। इसके लिए जिले भर व गैर जनपद के छात्रों व युवाओं का जुटान किया गया था। इस दौरान लिंगदोह सिफारिशों का प्रत्याशियों ने जमकर उल्लंघन भी किया। एबीवीपी, समाजवादी छात्रसभा, नौजवान छात्र संगठन व आदि ने भी लंबी रैली व जुलूस को निकालकर विरोधियों को अपनी ताकत दिखाकर हौसले पस्त करने का अहसास कराया।
-नामांकन के लिए बीआरपी कालेज के पास ही जुलूस को रोक दिया जा रहा था। वही लाइन बाजार की तरफ से अनुपम कालोनी के पास बैरिके¨डग के रूप में रोका गया। कालेज में प्रवेश के लिए मेटल डिटेक्टर व खुफिया विभाग के हैंड डिटेक्टर से होकर गुजरना पड़ रहा था। कालेज के अंदर सिर्फ प्रत्याशी व उनके दो प्रस्तावक ही दाखिल हो सके।
नामांकन करने वाले प्रत्याशियों के नामों की सूची :-
अध्यक्ष पद के लिए :-
1-मंगल शुक्ला-बीए तृतीय वर्ष
2-शशांक कुमार सिंह-बीकॉम तृतीय वर्ष
3-हर्षित सिंह-बीए तृतीय वर्ष
4-दिलीप कुमार यादव-बीए तृतीय वर्ष
5-आनंद कुमार यादव-बीए तृतीय वर्ष
6-सौरभ ¨सह यादव-बीए तृतीय वर्ष
7-अवनीश कुमार यादव-बीए तृतीय वर्ष
8-शुभम प्रकाश सिंह-बीए तृतीय वर्ष
उपाध्यक्ष पद के लिए :-
1-आर्यमा मिश्रा-एमए प्रथम वर्ष समाजशास्त्र
2-सुजीत सिंह-बीए तृतीय वर्ष
3-अविनाश कुमार सिंह-एमए प्रथम वर्ष मनोविज्ञान
महामंत्री पद के लिए :-
1-अनीशा यादव
2-रविंद्र  कुमार यादव
3-अमित कुमार दुबे
4-हेमंत कुमार निषाद
5-पंकज यादव
6-राजन सिंह चौहान
7-नरेंद्र बहादुर सिंह
8-अवनीश सिंह
पुस्तकालय मंत्री के लिए :-
1-मणिकांत
2-विजय यादव
3-स्वतंत्र कुमार
4-हर्ष कुमार शुक्ला
5-विशाल गुप्ता
6-शुभम मिश्र
7-चंदन कुमार यादव
कला संकाय प्रतिनिधि के लिए :-
1-सूरज यादव
2-प्रशांत सिंह
3-गौरव सिंह
विज्ञान संकाय प्रतिनिधि के लिए :-
1-अंजनी कुमार उपाध्याय
2-राहुल कुमार यादव
शिक्षा संकाय प्रतिनिधि के लिए :-
1-सत्यम सिंह
वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि के लिए :-
1-आकाश सिंह
2-गौरव मौर्य
कृषि संकाय प्रतिनिधि के लिए :-
1-कुंवर शैलेष सिंह
2-दिव्यांश सिंह
विधि संकाय प्रतिनिधि के लिए :-
1-राहुल कुमार यादव
2-अमन सिंह

Related

news 3493420953626186298

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item