सात महीना 12 दिन अधिक उम्र होने से नहीं पर्चा भर पाए गौरव सिंह , कोर्ट में देंगे चुनौती

जौनपुर।  टीडी कालेज छात्रसंघ चुनाव में रविवार को नामांकन करने पहुंचे अध्यक्ष पद के उम्मीदवार गौरव सिंह  का नामांकन नहीं हो सका। कालेज प्रशासन ने लिंगदोह सिफारिशों के आधार पर अधिक उम्र के कारण पर्चा निरस्त कर दिया। इस दौरान ढाई घंटे तक कालेज प्रशासन व छात्रनेताओं की बैठक हुई। अंतत: चुनाव अधिकारी ने नामांकन लेने से मना कर दिया।
सुबह 11 बजे से ही अध्यक्ष पद के उम्मीदवार रहे गौरव सिंह नामांकन करने पहुंचे। इस दौरान उनके पास हाईस्कूल का मूल अंकपत्र नहीं था। इस पर मूल अभिलेख मंगाने के बाद चुनाव ड्यूटी में लगे शिक्षकों ने देखा तो उनका नामांकन के दिन उम्र 25 साल सात महीना 12 दिन था। चुनाव में लगे शिक्षकों ने इसकी चुनाव फौरन चुनाव अधिकारी मेजर पीपी सिंह  के यहां पहुंचाई। इस पर उन्होंने नामांकन करने से रोक दिया। फिर एक दो और छात्रनेता इकट्ठा हो गए। उन्होंने कालेज पैड पर लिखित जवाब मांगा कि किन कारणों से छात्र को चुनाव लड़ने से वंचित किया जा रहा हैं। इस दौरान एक बैठक प्राचार्य डा.विनोद कुमार सिंह  की उपस्थिति में बुलाई गई। जहां युवा कांग्रेस नेता सत्यवीर सिंह , सुधांशु सिंह  आदि ने पहुंचकर गौरव के पक्ष में नामांकन करने के अनुमति की बात कही। इसे लेकर काफी जद्दोजहद हुई, बावजूद इसके कालेज प्रशासन ने लिंगदोह सिफारिशों की दलील देकर लिखित पत्र देकर नामांकन लेने से मना कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रभूषण वर्मा, थानाध्यक्ष मिथिलेश मिश्र मौके पर मौजूद रहे। इस बाबत छात्रनेता गौरव सिंह  का आरोप है कि कालेज प्रशासन जान बूझकर चुनाव नहीं लड़ने दे रहा है। वह कोर्ट जाकर चुनाव लड़ने की इजाजत लेकर आएंगे।

Related

news 8032854536075870033

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item