हादसों में अधिवक्ता समेत दो की मौत

 जौनपुर। सड़क हादसों में रविवार को बालक और एक अधिवक्ता की मौत हो गई। वहीं बाइक से कुचल कर एक बालिका घायल भी हो गई। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा रहा। लोगों का आक्रोश देखते हुए फोर्स भी तैनात करनी पड़ी। पुलिस भी जरूरी कार्रवाई करने में जुटी रही।
नगर कोतवाली के सुल्तानपुर हाय मोहल्ला निवासी संजय कुमार का 5 वर्षीय पुत्र श्रेजल घर के सामने ही खेल रहा था। तभी रेलवे स्टेशन की तरफ तेज रफ्तार से जा रही एक कार ने उसे कुचल दिया। जिससे वह लहूलुहान हो गया। परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। खबर लगते ही घर में कोहराम मच गया। लोग आक्रोशित भी हो गए। तनाव देखते हुए घटनास्थल पर पुलिस तैनात कर दी गई। बालक मां कौशल्या स्कूल में एलकेजी का छात्र था। पुलिस आरोपी वाहन की तलाश में जुटी हुई है।
महराजगंज थाना क्षेत्र के बसरा निवासी तहसील के अधिवक्ता रवि प्रताप चौहान (32) अपनी बाइक से बदलापुर गए थे। दिन में करीब दो बजे वापस जा रहे थे। जैसे ही उसरा बाजार के पास पहुंचे, विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। आसपास के लोगों ने देखा तो उन्हें एंबुलेंस से सीएचसी भेजा। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। चालक ट्रक लेकर भाग निकला। मीरगंज थाना क्षेत्र के असवां गांव निवासी बबलू की बेटी काजल सुबह करीब आठ बजे सड़क के किनारे खड़ी थी। तभी तेज रफ्तार बाइक ने उसे टक्कर मार दी। घायलावस्था में उसे जिला अस्पताल लाया गया। आरोपी बाइक छोड़कर फरार हो गया।

Related

news 663978133857111351

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item