एक साथ उठा दोनों भाइयों का जनाजा , नम हो गई आंखें
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_607.html
जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के बेलापार में हुए विस्फोट में दो सगे भाइयों
की मौत के बाद उनका जनाजा एक साथ उठा। नजारा देख लोगों की आंखें नम हो
गई।परिजन दहाड़ मार कर रोते रहे। पोस्टमार्टम हाउस से शाम को आरिफ व आशिक का
शव बाजार पहुंचा तो वहां चीख-पुकार मच गई। लोग एक दूसरे को ढांढ़स जरूर
बंधा रहे थे परंतु अपने आंसू नहीं रोक पा रहे थे। देर शाम दोनों को बाजार
के पश्चिम गोरी शाह के समीप स्थित कब्र पर दफन कर दिया गया। बता दें कि
बीते शुक्रवार को शार्ट सर्किट से पटाखा व्यवसायी मोहम्मद शरीफ के घर आग लग
गई थी। इससे घर में रखे पटाखों में विस्फोट हो गया। हादसे में आरिफ की
मौके पर ही मौत हो गई। उसके भाई आशिक ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़
दिया।