पंचर होने पर पशुओं से लदा पिकअप छोड़कर भागे तस्कर

  जौनपुर।  खुटहन थाना क्षेत्र के बड़नपुर गांव के समीप गाय और बछड़ों को लादकर ले जा रही एक पिकअप पंचर हो गई। ग्रामीणों से घिरता देख पशु तस्कर पिकअप को वहीं छोडकर भाग गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिकअप को कब्जे में लेकर अज्ञात वाहन चालक सहित दो लोगों को खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही पिकअप से बरामद चार बछड़े व एक गाय को ग्रामीणों को सुपुर्द कर दिया। चर्चा है कि पिकअप में दो गोवंश मर गए थे, जिन्हें पुलिस ने नहर में फेंकवा दिया।
गुरुवार की रात एक पिकअप पर गोवंश लादकर पशु तस्कर खेतासराय की तरफ जा रहे थे। बड़नपुर गांव में पहुंचे थे कि पिकअप का अगला टायर पंचर हो गया। जिसे तस्कर बदलने का प्रयास करने लगे। इसी समय वहां ग्रामीण इकट्ठा हो गए। जिन्हें देखकर पशु तस्कर मवेशियों सहित गाड़ी को वहीं छोड़कर भाग गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिकअप को कब्जे में ले लिया। चार बछड़े व एक गाय को ग्रामीणों को सुपुर्द कर दिया। बताया जाता है कि दो बछड़े मर गए थे। जिसे पुलिस ने नहर में फेंकवा दिया, हांलाकि पशुओं के मरने की बात थानाध्यक्ष ने स्वीकार नहीं किया। उन्होंने कहा कि इस मामले में अज्ञात वाहन चालक तथा पिकअप मालिक के खिलाफ गोवध निवारण तथा पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Related

news 7321222465985279188

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item