डाक्टरों को प्रताड़ित करने का किया विरोध
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_530.html
जौनपुर। मछलीशहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों ने
काली पट्टी बांधकर राजस्थान सरकार द्वारा डाक्टरों के विरुद्ध की गई
कार्यवाही पर विरोध जताया। सरकार द्वारा प्रताड़ना रोकने के बाबत ज्ञापन
उपजिलाधिकारी को दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक और पी एम एस
संघ शाखा के सचिव डा मो रफीक फारूकी के नेतृत्व में डाक्टर और पैरामेडिकल
स्टाफ ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। काली पट्टी बांधकर कार्य किया।
राजस्थान सरकार द्वारा दमनकारी रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए उसे रोकने
के बाबत डीएम को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा है। प्रदर्शन के
दौरान डा आर पी विश्वकर्मा, डा आर के यादव, डा अग्निहोत्री, डा सिद्दीकी,
फार्मासिस्ट बंसराज, टी आर पटेल, अछेलाल पटेल, नर्सिंग यादव आदि मौजूद रहे।