डीजीसी को हटाने का सीएम को भेजा प्रस्ताव
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_348.html
जौनपुर। दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह व
मंत्री अनिल कुमार सिंह कप्तान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रस्ताव
भेजकर डीजीसी फौजदारी राकेश कुमार यादव को पद से हटाने की मांग किया।
वकीलों ने उन पर अनियमितता व प्रोफेशनल मिस कंडक्ट का वकीलों ने आरोप
लगाया।
दीवानी न्यायालय के अधिवक्ताओं ने काफी संख्या में शनिवार को संघ को दरखास्त देकर जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी राकेश कुमार यादव पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए शिकायत किया कि गवाहों के बयान एवं जमानत पर केस डायरी के संबंध में अनियमितता बरती जाती है। शनिवार को दो जमानत पर सुनवाई होनी थी। केस डायरी थानों से आ चुकी थी। 8 दिन का शीतावकाश होने वाला था। इसके बावजूद शासकीय अधिवक्ता द्वारा स्थगन प्रार्थना पत्र दिया गया, जिससे सुनवाई न हो सकी। वह प्रोफेशनल मिस कंडक्ट कर रहे हैं। अधिवक्ताओं ने उनके कृत्य की घोर निंदा की। कहा कि अन्य जमानत के मामलों में भी केस डायरी आने के बावजूद वह बहस नहीं करते। गवाहों के बयान को लेकर भी शिकायत की गई। संघ ने मुख्यमंत्री को प्रस्ताव भेज कर उन्हें हटाने की मांग किया।
दीवानी न्यायालय के अधिवक्ताओं ने काफी संख्या में शनिवार को संघ को दरखास्त देकर जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी राकेश कुमार यादव पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए शिकायत किया कि गवाहों के बयान एवं जमानत पर केस डायरी के संबंध में अनियमितता बरती जाती है। शनिवार को दो जमानत पर सुनवाई होनी थी। केस डायरी थानों से आ चुकी थी। 8 दिन का शीतावकाश होने वाला था। इसके बावजूद शासकीय अधिवक्ता द्वारा स्थगन प्रार्थना पत्र दिया गया, जिससे सुनवाई न हो सकी। वह प्रोफेशनल मिस कंडक्ट कर रहे हैं। अधिवक्ताओं ने उनके कृत्य की घोर निंदा की। कहा कि अन्य जमानत के मामलों में भी केस डायरी आने के बावजूद वह बहस नहीं करते। गवाहों के बयान को लेकर भी शिकायत की गई। संघ ने मुख्यमंत्री को प्रस्ताव भेज कर उन्हें हटाने की मांग किया।