वरिष्ठताक्रम को कुलपति की हरी झंडी

जौनपुर।  वीर बहादुर सिंह  पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को दीक्षांत समारोह का कुलपति प्रो.डा.राजाराम यादव ने तोहफा देकर कर्मचारियों की लंबी मांग को पूरा कर दिया। कुलपति के इस आदेश पर विश्वविद्यालय कर्मचारियों ने हर्ष जताते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन के प्रति आभार जताया है।
विश्वविद्यालय के सैकड़ों कर्मचारियों के प्रमोशन की फाइल विश्वविद्यालय में कई वर्षो से लंबित थी। जिसे लेकर पिछले दिनों कर्मचारी नेताओं ने कुलसचिव कार्यालय का घेराव कर हंगामा किया था। जिसके बाद कुलसचिव संजीव कुमार सिंह ने प्रमोशन की फाइल को अग्रसारित कर कुलपति के पास भेज दिया था। शनिवार को कुलपति ने प्रमोशन को हरी झंडी दे दिया। जिसकी खबर लगते ही कर्मचारियों में खुशी व्याप्त हो गई। कुलपति की मोहर लगने के बाद प्रमोशन का रास्ता साफ हो गया। वर्ष 2014 में सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश पर प्रमोशन रूक गया था। कर्मचारी संघ अध्यक्ष अमलदार यादव, महामंत्री स्वतंत्र कुमार, उपाध्यक्ष शहनवाज खां ने कुलपति के प्रति आभार जताया।

Related

news 198365476185165412

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item