वरिष्ठताक्रम को कुलपति की हरी झंडी
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_996.html

विश्वविद्यालय के सैकड़ों कर्मचारियों के प्रमोशन की फाइल विश्वविद्यालय में कई वर्षो से लंबित थी। जिसे लेकर पिछले दिनों कर्मचारी नेताओं ने कुलसचिव कार्यालय का घेराव कर हंगामा किया था। जिसके बाद कुलसचिव संजीव कुमार सिंह ने प्रमोशन की फाइल को अग्रसारित कर कुलपति के पास भेज दिया था। शनिवार को कुलपति ने प्रमोशन को हरी झंडी दे दिया। जिसकी खबर लगते ही कर्मचारियों में खुशी व्याप्त हो गई। कुलपति की मोहर लगने के बाद प्रमोशन का रास्ता साफ हो गया। वर्ष 2014 में सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश पर प्रमोशन रूक गया था। कर्मचारी संघ अध्यक्ष अमलदार यादव, महामंत्री स्वतंत्र कुमार, उपाध्यक्ष शहनवाज खां ने कुलपति के प्रति आभार जताया।