सिविल सर्विसेज के लिए विश्वविद्यालय में शुरू होगी निशुल्क कोचिंग
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_47.html
जौनपुर।
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में स्नातकों के लिए सिविल
सर्विसेज की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग जल्द शुरू होने जा रही है।
विश्वविद्यालय इसके लिए तैयारियों में जुटा हुआ है।
वीर
बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय को रेमेडियल कक्षाओं के संचालन के
लिए यूजीसी से पिछले प्लान में धनराशि मिली थी। ज़िसके अंतर्गत कमजोर वर्ग
के विद्यार्थियों के लिए पाठ्यक्रम की कक्षाएं चलाई जाती रही है।
इसी
क्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ राजाराम यादव ने इस
विद्यार्थियों को सिविल परीक्षाओं के लिए तैयारी कराने के लिए भी खाका
खिंचा है। पिछड़े वर्ग,अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के स्नातक उत्तीर्ण
छात्र-छात्राओं के लिए विश्वविद्यालय में सिविल सर्विसेस की तैयारी कराने
के लिए सेटअप तैयार किया जा रहा है। जिसमें प्रतियोगी परीक्षा के आधार पर
तैयारी कराई जाएगी। इसके साथ ही उन्हें समय- समय पर विषय विशेषज्ञों से
भी रुबरु कराया जाएगा। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉक्टर राजाराम यादव
ने कहा कि बहुत सारे युवा संसाधनों के अभाव के कारण बाहर तैयारी करने के
लिए नहीं जा पाते। विश्वविद्यालय द्वारा उन्हें सिविल सर्विसेस की
परीक्षाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग दी जाएगी। आने वाले समय में
इसके सुखद परिणाम होंगें।