नपपा जौनपुर पर लायन्स क्लब जौनपुर का 5वी बार क़ब्ज़ा
https://www.shirazehind.com/2017/12/5.html
जौनपुर। नवनिर्वाचित अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जौनपुर, माया टंडन का स्वागत व सम्मान किया | संस्था अध्यक्ष के नेतृत्व मे लायन्स व लायनेस सदस्यों ने माया टंडन व दिनेश टंडन का माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर चार्टर सचिव अरूण त्रिपाठी ने कहा कि माया दिनेश टंडन की ये लगातार चौथी जीत ऐतिहासिक है। ये विजय वास्तव मे हुए विकास कार्य एवं अच्छे व सीधे स्वभाव का नतीजा है। रीजन चेयरमैन सै मो मुस्तफा ने कहा कि लायन्स क्लब परिवार के लिए ये बहुत ही ऐतिहासिक है, क्योंकि माया टंडन से पूर्व उनके पति दिनेश टंडन लगातार तीन बार अध्यक्ष रहे और उनसे पूर्व संध्या रानी श्रीवास्तव अध्यक्ष रही, ये सभी लायन्स क्लब जौनपुर के सदस्य है। कोषाध्यक्ष शत्रुघन मौर्य ने कहा कि हम सभी के लिए ये बड़े ही गौरव की बात है। जो लायन्स क्लब जौनपुर के सदस्य को नपपा अध्यक्ष के रूप मे जौनपुर नगर की सेवा करने का लगातार पांचवी बार अवसर मिला है।
इस अवसर पर सुरेश चन्द्र गुप्ता, डा अजीत कपूर, सचिव मिदहत फातिमा, लायनेस सचिव सोना बैंकर, लायनेस कोषाध्यक्ष शैल मौर्य, महेन्द्र नाथ सेठ, गोपी चन्द्र साहू, लियो अध्यक्ष सिद्धार्थ मौर्य, विशाल राज गुप्ता, अमित साहू, अशोक मौर्य, डा शिवानंद अगर्हरी, संदीप गुप्ता, डा वी एस उपाध्याय, राजेन्द्र कपूर, सोमेश्वर केसरवानी, अंजलि कपूर, सुधाकर मौर्य, सुधा मौर्य, गायत्री साहू आदि लोग उपस्थित रहे |