जेल में बंद विधायक ललई यादव से मुलाकात करने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_69.html
जौनपुर। खुटहन में ब्लाक प्रमुख के अविश्वास बैठक के दौरान हुए मारपीट , हवाई फायरिंग और आगजनी के
मामले में जौंनपुर जिला जेल में बंद समाजवादी पार्टी के विधायक शैलेंद्र
यादव "ललई" से मिलने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष व पूर्व शिक्षा मंत्री रामगोविंद
चौधरी ने कहा मुझे न्यायालय पर पूरा भरोसा है न्यायालय का जो भी फैसला होगा
वह हम सब को मान्य होगा। आज मैं जौनपुर अपने विधायक ललई से मिलने के
लिए जिला जेल पहुंचा था हम लोगों को न्यायालय पर पूरा भरोसा है न्यायालय जो
भी निर्णय देगा उस का हम सम्मान करते हैं। राम गोविंद चौधरी ने लगभग आधे
घंटे तक जिला जेल के अंदर अपने विधायक व समर्थकों के साथ बातचीत किया।खुटहन में ब्लाक प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान
के दौरान उपद्रव व इसमें शाहगंज के विधायक ललई यादव को आरोपी बनाए जाने की
बाबत कुछ कहने से उन्होंने इंकार कर दिया। पत्रकारों के एक सवाल के जवाब
में श्री चौधरी ने कहा कि यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है इसलिए कुछ भी
कहना उचित नहीं है।
बताते चलें कि खुटहन उपद्रव के मामले में हाईकोर्ट से निर्देश लेने के बाद विधायक ललई यादव ने एक दिसंबर को न्यायालय में समर्पण किया था। लेकिन उन्हें अंतरिम जमानत नहीं मिल सकी। राम गो¨वद चौधरी के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव, रतनसेन सिंह , पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव, डा. केपी यादव, मेवालाल यादव, नंदलाल यादव आदि मौजूद रहे। जेल में विधायक से मिलने पहुंचे सपा नेताओं की बड़ी तादाद के कारण जेल प्रशासन हलकान रहा।
बताते चलें कि खुटहन उपद्रव के मामले में हाईकोर्ट से निर्देश लेने के बाद विधायक ललई यादव ने एक दिसंबर को न्यायालय में समर्पण किया था। लेकिन उन्हें अंतरिम जमानत नहीं मिल सकी। राम गो¨वद चौधरी के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव, रतनसेन सिंह , पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव, डा. केपी यादव, मेवालाल यादव, नंदलाल यादव आदि मौजूद रहे। जेल में विधायक से मिलने पहुंचे सपा नेताओं की बड़ी तादाद के कारण जेल प्रशासन हलकान रहा।