विद्युत दर बढ़ाने के विरोध में आप ने किया जोरदार प्रदर्शन
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_491.html
जौनपुर।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जनपद के कार्यकर्ताओं ने
बढ़े विद्युत मूल्य के विरोध में बुधवार को नगर के पालिटेक्निक चौराहे पर
विद्युत बिल को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही प्रदेश व केन्द्र सरकार
के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी किया। इस मौके पर जिला सचिव मो. हैदर खां ने कहा
कि 8 माह की सरकार चाहे ग्रामीण हो या शहरीय, सभी की जेब पर डांका डालने
का कार्य कर रही है। जिला संगठन संयोजक सोम वर्मा ने कहा कि जहां आम आदमी
पार्टी की सरकार दिल्ली में सबसे सस्ती बिजली देने का कार्य कर रही है,
वहीं 8 महीने की योगी सरकार 3 बार विद्युत मूल्य बढ़ाकर यह दर्शाती है कि
सबका साथ सबका विकास का नारा सिर्फ नारा ही है। इस अवसर पर राकेश
चतुर्वेदी, राजेश अष्ठाना, जीलजीत, राजू, आशीष गुप्ता, संतोष चौहान, मनोज
शर्मा, फौजदार विश्वकर्मा, इश्तियाक अहमद, बृजेश कुमार, राम सेवक यादव, करन
गौड़, धर्मेन्द्र, कल्लू यादव, शेखर चौहान, डा. अमित श्रीवास्तव, एके राजन,
सूर्य नारायण सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।