जिला कारागार में पानी को लेकर कैदी भिड़े, एक गम्भीर रूप से जख्मी

जौनपुर। जिला कारागार में पानी को लेकर बंदियों के बीच जमकर मारपीट हो गयी जहां पथराव भी बताया जा रहा है। मारपीट में कई को गम्भीर चोटें आयीं जिनमें से एक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं जेल प्रशासन को स्थिति नियंत्रित करने के लिये लाठीचार्ज करना पड़ा। सूत्रों के अनुसार बैरक नम्बर 1 के पास पानी पीने व हाथ-पैर धोने को लेकर बंदियों में विवाद हो गया। कहासुनी के बाद मारपीट के साथ पथराव भी होने लगा। जानकारी होने पर पहुंचे बंदीरक्षकों ने बंदियों को काबू में करने की कोशिश की लेकिन मामला बढ़ता गया। बात बढ़ी तो बंदी जेल में निर्माण के लिये रखी ईंट से एक-दूसरे पर पथराव करने लगे। यह देखकर बंदीरक्षकों ने जेल अधीक्षक व जेलर को जानकारी दिया जिस पर वे मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक कई बंदी घायल हो चुके थे। देखा गया क सिर में चोट लगने से हत्या के आरोप में बंद सिंगरामऊ क्षेत्र के निवासी अमित दुबे बेहोश था। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। उधर दूसरी ओर काफी मशक्कत से बंदियों को शांत कराया गया। इस बाबत पूछे जाने पर जेल अधीक्षक एके मिश्रा ने बताया कि बंदियों में मामूली बात को लेकर धक्का-मुक्की हुई है। एक बंदी को चोट लग गयी जिसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Related

news 4662993555496766763

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item