इलाज कराकर लौटी महिला ट्रेन से कूदी
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_508.html
जौनपुर। परिवार के साथ उत्सर्ग एक्सप्रेस ट्रेन पर सवार होकर लखनऊ से
आजमगढ़ जा रही महिला रविवार की सुबह अरगूपुर कला गांव के समीप चलती ट्रेन
से कूद गई। इससे वह घायल हो गई। परिजनों के मुताबिक उसका दिमागी हालत ठीक
नहीं है और वह लखनऊ से उपचार कराकर घर लौट रही थी। आजमगढ़ के जीयनपुर
कोतवाली क्षेत्र के अजमतगढ़ निवासी मोहम्मद सुब्बान की पत्नी अख्तरी खातून
दिमागी रुप से बीमार है। पुत्र शकील अहमद लखनऊ से उपचार कराकर उसे लेकर
उत्सर्ग एक्सप्रेस ट्रेन से आजमगढ़ लौट रहा था। रविवार की तड़के ट्रेन
शाहगंज स्टेशन से पहले अरगूपुरकला गांव से आगे बढ़ी कि अख्तरी खातून ने
चलती ट्रेन से छलांग लगा दी। पुत्र शकील ने घटना की सूचना जीआरपी चौकी
प्रभारी अतुल्य पांडेय को दी। अरगूपुरकलां गांव पहुंचे प्रभारी ने घायल को
उपचार हेतु एक निजी चिकित्सालय में कराया गया।