सो रही किशोरी का गला रेतकर किया लहूलुहान
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_357.html
जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के भौरास गांव में शनिवार
की रात रिहायशी मड़हे में सो रही किशोरी पर जानलेवा हमला किया गया। कतिपय
लोगों ने चाकू जैसी वस्तु से उसका गला रेत दिया और सिर पर धारदार हथियार से
वार किया, जिसकी चीख पर हमलावर भाग खड़े हुए। वहीं उसे जिला अस्पताल में
उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
फिलहाल! आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस तहरीर का इंतजार कर रही है, जबकि पीड़िता की हालत नाजुक बनी हुई है।
भौरास निवासी दलित दूध नाथ के परिवार के लोग भोजन करने के बाद अपने रिहायशी मड़हे में सो रहे थे। यहीं पर उनकी पत्नी सुमित्रा के पास बेटी अनीषा (16) भी सो रही थी। रात करीब 11 बजे वह चीख पड़ी। परिवार के लोगों ने देखा तो वह खून से लथपथ है। उसके गला चाकू जैसी वस्तु से रेती गई है, सिर पर किसी धारदार हथियार से वार किया गया था, जिससे कान भी कटकर लटक गया था। परिजन आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं ले गए। जहां हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यहां बेहोशी की हालत में उसका उपचार चल रहा है। पीड़िता की मां ने कतिपय लोगों पर आरोप लगा रही है। वहीं कोतवाल मड़ियाहूं पन्नग भूषण ओझा ने कहा कि मामले की जानकारी हुई है। मौके पर एसआई को भेजा गया था। इस मामले में अभी तहरीर नहीं मिली है।
फिलहाल! आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस तहरीर का इंतजार कर रही है, जबकि पीड़िता की हालत नाजुक बनी हुई है।
भौरास निवासी दलित दूध नाथ के परिवार के लोग भोजन करने के बाद अपने रिहायशी मड़हे में सो रहे थे। यहीं पर उनकी पत्नी सुमित्रा के पास बेटी अनीषा (16) भी सो रही थी। रात करीब 11 बजे वह चीख पड़ी। परिवार के लोगों ने देखा तो वह खून से लथपथ है। उसके गला चाकू जैसी वस्तु से रेती गई है, सिर पर किसी धारदार हथियार से वार किया गया था, जिससे कान भी कटकर लटक गया था। परिजन आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं ले गए। जहां हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यहां बेहोशी की हालत में उसका उपचार चल रहा है। पीड़िता की मां ने कतिपय लोगों पर आरोप लगा रही है। वहीं कोतवाल मड़ियाहूं पन्नग भूषण ओझा ने कहा कि मामले की जानकारी हुई है। मौके पर एसआई को भेजा गया था। इस मामले में अभी तहरीर नहीं मिली है।