हो रही है गन्दे पानी की आपूर्ति
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_570.html
जौनपुर। शहर के कई मोहल्लों में नगरपालिका की टोटियों से गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है। इससे लोग दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। कई बार शिकायत के बावजूद सुनवाई नहीं की गई। शहर के मोहल्ला रूहट्टा सहित करीब आधा दर्जन मोहल्लों में लोगों ने बताया कि पालिका की जलापूर्ति में छोटे-छोटे कीड़े भी आते हैं। गंदा पानी पीने से बच्चे, महिलाएं बीमार हो रही हैं। पानी छानकर इस्तेमाल करते हैं। वह लोग नगरपालिका में प्रदूषित जलापूर्ति के संबंध में कई बार शिकायतें कर चुके हैं। इसके बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। गंदे पानी के इस्तेमाल से बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है।