सड़क हादसे में एक घायल , हालत गम्भीर
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_250.html
मुंगराबादशाहपुर ( जौनपुर ) । क्षेत्र के प्रतापगढ़ मार्ग पर जगत पुर मोड के पास रविवार
शाम 4 बजे चार पहिया वाहन व मोपेड की हुईं आमने सामने की टक्कर में मोपेड
सवार प्रतापगढ़ जिले के थाना फतनपुर के बैरमपुर गांव के निवासी राम मनोरथ 55 गम्भीर रूप से घायल हो गया।जिसे लोगों ने पीएचसी
मुंगराबादशाहपुर लेकर गए जहाँ उपचार के बाद उसे चिकित्सको ने जौनपुर के लिए
रेफर कर दिया।