टीडीपीजी कालेज छात्रसंघ चुनाव के लिये कई प्रत्याशियों ने किया नामांकन
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_937.html
जौनपुर।
नगर के टीडीपीजी कालेज के छात्रसंघ चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गयी जिसके
बाबत रविवार को विभिन्न पद के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर
दिया। देखा गया कि नामांकन के प्रथम दिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,
समाजवादी छात्रसभा, नौजवान छात्र संगठन के पैनल के प्रत्याशियों के अलावा
अन्य उम्मीदवारांे ने भारी लाव-लश्कर के साथ नामांकन किया। विद्यालय
प्रशासन के अनुसार अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री, पुस्तकालय मंत्री,
वाणिज्य, कला और विज्ञान संकाय प्रतिनिधि पद के लिये काफी प्रत्याशियों ने
अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके बाबत जहां सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था
रही, वहीं सभी प्रत्याशियों ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन करते हुये भारी
समर्थकों के साथ नामांकन किया। नौजवान छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष शिव सिंह
के अनुसार उनके संगठन के पैनल से उपाध्यक्ष पद हेतु अविनाश सिंह, महामंत्री
पद हेतु अनिशा यादव और पुस्तकालय मंत्री पद हेतु विजय यादव ने नामांकन
किया। इसके पहले भारी जुलूस के साथ इन प्रत्याशियों ने नगर भ्रमण किया जहां
प्रदश प्रभारी वरूण दुबे, जिलाध्यक्ष शिवम सिंह, शर्की हसन, रानू सिंह,
शुभम तिवारी, अंकित ओझा, अवनीश ओझा, अजीत सिंह, आकाश, सौरभ सिंह सहित तमाम
लोग उपस्थित रहे। इसी क्रम में महामंत्री पद हेतु हेमेन्द्र निषाद उर्फ
देवा ने सैकड़ों मोटरसाइकिल के साथ एक विशाल जुलूस निकाला। नगर के विसर्जन
घाट से निकला जुलूस लोगांे के लिये आकर्षण का केन्द्र बना रहा। नगर भ्रमण
करते हुये श्री निषाद का जुलूस टीडीपीजी कालेज पहुंचा जहां अपने प्रस्तावक
के साथ उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनके जुलूस में
शामिल समर्थकों में गजब का उत्साह दिख रहा था।