माध्यमिक शिक्षकों ने मांगों को लेकर किया विरोध प्रदर्शन
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_691.html
जौनपुर।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ नवीन गुट के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव
के नेतृत्व में बलराम यादव जनसेवा इण्टर कालेज कलीचाबाद में बैठक की गयी।
इस दौरान शिक्षकांे व कर्मचारियों से जुड़ी वर्षों से लम्बित महत्वपूर्ण
समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर श्री यादव ने केन्द्र व
राज्य सरकार के कार्यों की निन्दा करते हुये कहा कि सबका साथ-सबका विकास का
ढांेग करने वाली केन्द्र सरकार अपने साढ़े 3 साल के कार्यकाल में एक भी
फैसला शिक्षकों के हित में नहीं लिया है। उन्होंने कहा कि उनकी मांग पूरी न
होने तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा जो भविष्य मंे और व्यापक हो जायेगा। इस
अवसर पर शैलेन्द्र कुमार, डा. चन्द्रसेन, राजकेशर यादव, चन्द्रशेखर यादव,
राजेश गुप्ता, शिव प्रसाद सरोज, छोटे लाल यादव, राम केवल यादव, ओम प्रकाश
उपाध्याय, अशोक वर्मा, अनिल यादव, क्षमानाथ यादव, कमल नयन, विनय गुप्त,
राजेश गुप्त, नागेन्द्र यादव, रीतेश यादव, अवनीश मौर्य, प्रमोद कुमार,
अखिलेश सरोज, अमरजीत यादव, हरिवंश, भवसागर मौर्य, शिवशंकर यादव, यादवेन्द्र
यादव, बृजभूषण, अजीत चौरसिया, जय प्रकाश सरोज सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद
रहे।