मारूति की चपेट से बालक की हुई मौत
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_295.html
जौनपुर।
शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के शकरमण्डी के पास रविवार को चौकियां की तरफ
तीव्र गति से जा रही मारूति कार लगभग 5 वर्षीय बालक को कुचलते हुये भाग
निकली। इधर हादसे में गम्भीर रूप से घायल बालक की अस्पताल ले जाते समय मौत
हो गयी। बताया गया कि मृत बालक बचनू मौर्य मास्टर का पौत्र था। उसके पिता
मुम्बई में काम करते हैं। घटना सुल्तानपुर हाय की है जिसकी जानकारी होने पर
पहुंची पुलिस हादसा करने वाली मारुति की खोजबीन शुरू कर दी है। बताया गया
कि मृत बालक अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था।