सेंध काटकर नकदी समेत दो लाख का आभूषण चोरी

 जौनपुर।  केराकत कोतवाली क्षेत्र के नोनमटिया गांव में शुक्रवार की रात चोरों ने घर में सेंध काटकर जेवर, कपड़ा समेत लगभग दो लाख रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया। वहीं सिगरामऊ बाजार में कई दुकानों का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया।
नोनमटिया गांव में चोर छेदी लाल यादव के घर में सेंध काटकर अंदर घुस गए। एक कमरे में रखे चार पेटी, एक अटैची लेकर चंपत हो गए। भुक्तभोगी के अनुसार चोर दो सोने की चेन, दो मंगल सूत्र, चार कंगन, चार पायल, तीन अंगूठी, एक करधनी, मीना व पंद्रह हजार रुपये नकदी ले गए। सुबह अटैची व बाक्स रेलवे लाइन के किनारे फेंका मिला। पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर मामले की छानबीन कर रही है।
इसी क्रम में सिगरामऊ बाजार के बस स्टाप के पूरब स्थित नई बस्ती मोहल्ले में शुक्रवार की रात चोरों ने ग्राम प्रधान ललित नारायण तिवारी की दुकान का शटर का ताला तोड़ दिया। उसके बाद अंदर के दरवाजे का ताला तोड़ रहे थे लेकिन कामयाब नहीं हुए। इसी के बगल मनोज गुप्ता की दुकान में भी चोरों ने ताला तोड़ा लेकिन सफल नहीं हुए। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने छानबीन शुरू कर दिया है।

Related

news 895591134237279166

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item