स्टेट बैंक में लगी भीषण आग

जौनपुर
भारतीय स्टेट बैंक आफ इंडिया की मल्हनी बाजार शाखा में रविवार की भोर आग लग गई। फायर ब्रिगेड ने पांच घंटे बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। इसके लिए बैंक के पीछे की दीवार भी तोड़नी पड़ी। अज्ञात कारणों से लगी इस आग से रिकार्ड रूम में 15 अलमारी व बक्सों में रखे अभिलेख जलकर राख हो गया, जबकि नोट गिनने की मशीन और बैंक के जरूरी अभिलेख भी जलकर नष्ट हो गया। बैंककर्मी आग से हुए नुकसान का आकलन करने में जुटे हैं। बाजार के एक चाय विक्रेता ने भोर में बैंक से तेज धुआं उठता देखा तो शोर मचाया। उसने तत्काल इसकी जानकारी बैंक में जनरेटर चलाने वाले कर्मचारी रमेश मोदनवाल को दी। उसने सूचना ब्रांच मैनेजर र¨वद्र कुमार को दी। सूचना पर फायर ब्रिगेड के जवान सुबह 6:15 बजे पहुंच गए। जनरेटर कर्मी से बैंक के सामने का गेट खुलवाकर अंदर घुसे, लेकिन अंदर धुआं काफी अधिक होने के कारण बाहर निकल आए। काफी मशक्कत के बाद बैंक के पीछे की दीवार तोड़कर आग पर अंदर घुसे और किसी तरह पांच घंटे बाद काबू पाया, ¨कतु इस दौरान 15 लोहे की अलमारी व चार-पांच बक्से में रखे अभिलेख जलकर राख हो चुके थे। अगलगी की इस घटना में रिकॉर्ड रूम में रखा खाताधारकों का दस्तावेज, नोट गिनने की मशीन, निरस्त पासबुक और बैंक के जरूरी कागजात भी जलकर खाक हो गए। आग ने इतना विकराल रूप धारण कर रखा था कि रिकॉर्ड रूम की छत एक फीट नीचे धंस गई थी और दीवारें जगह-जगह से चिटक गई।
अगलगी की घटना के कारण रिकार्ड रुम में रखे ग्राहकों के पासबुक की हार्ड कापी जली है और किसी प्रकार की कोई क्षति नहीं हुई है। रिकार्ड रूम में रोशनदान था। मैं एक दिन पहले ही चार्ज लिया हूं। मकान मालिक से मिलकर जल्द ही सबकुछ व्यवस्थित कराऊंगा। संभवत: आग शार्ट सर्किट से लगी है

Related

news 1835577464616049704

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item