विश्व दिब्यांग दिवस पर जमकर हुई नन्हे मुन्ने दिब्यांग बच्चो की उपेक्षा, डेढ़ घंटे तक ठिठुरते रहे नौनिहाल ,डीएम बोले अभी ठण्ड कम है

जौनपुर। विश्व दिब्यागं दिवस के मौके पर कलेक्टेªट परिसर से लेकर लाईनबाजार थाने तक नन्हे मुन्ने दिब्यागं बच्चो ने रैली निकालकर समाज में बराबरी का हक मांगा। इस मौके पर जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्रा ने बैनर पर दिब्यागों का प्रोत्साहन बढ़ाने का स्लोगन लिखा। आज दिब्यागों को समाज में बराबरी का हक दिलाने की बात हो रही है। लेकिन दिब्यागों के लिए हुए इस कार्यक्रम में जमकर उनकी उपेक्षा हुई। दर असल आज एक संस्था द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। सूबह दस बजे से ही संस्था के लोगो नन्हे मुन्ने दिब्यागों को लाईन में कतार बध्द तरीके से खड़ा कर दिया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्रा करीब साढ़े 11 बजे कलेक्टेªट पहुंचकर कार्यक्रम की शुरूआत किया। करीब डेढ़ घंटे तक दिब्यांग डीएम के आने के इंतार में खड़े रहे। कार्यक्रम में शामिल कई बच्चे केवल शर्ट पैंट ही पहन रखे थे जिसके कारण उन्हे ठण्ड लग रही थी। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद शिराज ए हिन्द डाॅट काम ने जब बच्चो की उपेक्षा के बारे में सवाल किया गया तो उन्होने कहा कि हलांकि अभी तक ठण्ड कम है इस लिए स्वेटर की आवश्यकता नही है। डीएम का यह जवाब सुनकर मौके पर मौजूद लोग आश्चर्य चकित रह गये।
इतना ही नही कार्यक्रम आयोजित करने वालो ने भी घोर लापरवाही बरती गयी। संस्था के लोग बच्चो को लाईन खड़ा करके खुद धूप में गप्पे मारते रहे उधर बच्चे डीएम के इंतजार में ठिठुरते रहे। कार्यक्रम के लिए बनाये गये बैनर पर विश्व विकलांग दिवस लिखा गया था। इस डीएम ने अपनी अपत्ति जातायी तो संस्था के एक सदस्य ने कहा कि आज विश्व विकलांग दिवस है। ये भारत में मोदी जी ने विकलांग को दिब्यांग का नाम दिया है।

Related

featured 5128117309706811374

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item