जेब्रा का सर्वधर्म सामूहिक विवाह का भव्य आयोजन 10 को

जौनपुर। दहेज दहित आदर्श विवाह को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से सामाजिक संस्था जेब्रा फाउण्डेशन ट्रस्ट द्वारा 7वां सर्वधर्म सामूहिक विवाह का आयोजन 10 दिसम्बर दिन रविवार को सुनिश्चित है। यह आयोजन नगर के मोहम्मद हसन इण्टर कालेज के मैदान पर प्रातः 11 से 7 बजे तक होगा। इस आशय की जानकारी देते हुये संस्थाध्यक्ष संजय सेठ ने बताया कि उक्त आयोजन के बाबत सामूहिक वर यात्रा नवदुर्गा शिव मन्दिर विसर्जन घाट नखास से प्रारम्भ होगी जो नगर भ्रमण करते हुये वैवाहिक स्थल पर पहुंचकर समाप्त हो जायेगी। वरयात्रा में हाथी, घोड़े के साथ बैण्ड-बाजे भी रहेंगे तथा आतिशबाजी का अद्भुत प्रदर्शन भी होगा। इसके साथ ही सुसज्जित वाहन पर दूल्हे बैठेंगे जिनका पूरे नगर भर में जगह-जगह स्वागत भी होगा। श्री सेठ ने समस्त जनपदवासियों से उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस महायज्ञ को सफल बनाने की अपील किया है।

Related

news 9107712420531424589

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item