सर्वोदय महाविद्यालय में सैकड़ों जरूरतमंदों को दिया गया कम्बल

जौनपुर। जनपद के बक्शा क्षेत्र के लेदुका (प्राण पट्टी) गांव में स्थित सर्वोदय महिला महाविद्यालय में शुक्रवार को आयोजित एक सादे समारोह में 500 गरीबों व असहायों को कम्बल वितरित किया गया। समारोह में मौजूद लोगों ने इस नेक कार्य के लिये महाविद्यालय के प्रबंधक एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य अशोक यादव के प्रयास की सराहना किया। इसी क्रम में वक्ताओं ने कहा कि गरीबों की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य है। मुख्य अतिथि राममूर्ति यादव ने कहा कि शीतलहर में कम्बल वितरण करना पुनीत कार्य है। ठण्ड से बचने के लिये बहुतों के पास अपनी व्यवस्था नहीं है। नन्हकू यादव ने कहा कि समाज के सक्षम लोगों को ऐसे पुनीत कार्य की प्रेरणा लेनी चाहिये। अन्त में कार्यक्रम के आयोजक महाविद्यालय के प्रबन्धक अशोक यादव ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि वह पिता जी की प्रेरणा से लोगों की मदद कर पा रहे हैं। समारोह की अध्यक्षता रामयज्ञ शुक्ल व संचालन प्रधानाचार्य ठाकुर प्रसाद ने किया। इस अवसर पर अमरनाथ यादव, राजदेव यादव, वीरेन्द्र प्रजापति, जगदीश पाण्डेय, जीतेन्द्र यादव, डा. अनिल यादव, कल्पनाथ यादव, विजय यादव, राजनाथ यादव, फूलचन्द्र यादव, पंचम यादव सहित तमाम लोग मौजूद थे।

Related

news 2946455727285966207

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item