राष्ट्र की नींव है शिक्षा-राम चरित्र निषाद

  जफराबाद। श्री के पी पाण्डेय इंटर कॉलेज जफराबाद के वार्षिकोत्सव एवं विदाई समारोह कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना व गणेश वन्दना से किया गया। इसके बाद छोटे-छोटे बच्चों ने देश प्रेम से सम्बन्धित नाटक, नृत्य, संगीत प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद रामचरित्र निषाद ने मोबाइल के द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्र से लोगों को सम्बोधित कर अपनी उपस्थिति दर्ज करया। फोन से उन्होंने कहा कि राष्ट्र की नींव शिक्षा है। हमारी सरकार शिक्षा पर पूरी तरह से समर्पित है परन्तु इस समर्पण को पूर्ण रुप से अंजाम विद्यालय परिवार के द्वारा ही दिया जाना सम्भव है। इसके पूर्व मुख्य अतिथि के प्रतिनिधि विजय पटेल व विशिष्ट अतिथि उप जिलाधिकारी प्रियंका प्रियदर्शनी तथा अध्यक्षता कर रहे भाजपा के जिला अध्यक्ष, सुशील उपाध्याय, नगर पंचायत जफराबाद के अध्यक्ष प्रमोद बरनवाल, डा0 सरफराज खान, एवं विद्यालय परिवार ने  विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय श्री कमलापति पाण्डेय की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया। विद्यालय के प्रबंधक संजीव पांडे तथा प्रधानाचार्य शंकराचार्य तिवारी ने विद्यालय में आये अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इसके पश्चात विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के डिस्कस थ्रो में प्रथम स्थान पाने वाले कक्षा 10 के छात्र गोविंद तथा 3 किलोमीटर दौड़ में प्रथम स्थान पाने वाले कक्षा 12 के देव आनंद निषाद, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले आकाश कुमार तथा तृतीय सतीश कुमार को पुरस्कृत किया गया। इसके पूर्व एस डी सदर प्रियंका प्रियदर्शनी को संजीव पाण्डेय प्रधानचार्या शंकराचार्य तिवारी संदीप पाण्डेय, सलमान शेख द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। इस दौरान श्रीभूषण चौबे, रामजी चौरसिया, पी0राम यादव, सनाउल्लाह अंसारी, रहमुल्ला अंसारी, शिवशंकर निर्मल जीतेन्द्र निलय डॉ सरफराज, डॉ शिवकुमार सेठ बसावन अग्रहरि, जसवन्त राव, पन्नालाल, चन्दभान, चन्द्र प्रकाश तिवारी, अरूण पाण्डेय, अजीत गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Related

news 2467145345924664751

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item