बदमाशों ने महिला की पिटाई करके लूटा गहना

जौनपुर।  महराजगंज थाना क्षेत्र के अराजी सवंसा में रविवार को बाइक सवार बदमाशों ने आतंकित कर एक महिला के आभूषण लूट लिए। विरोध करने पर उसकी पिटाई भी की। पीड़िता गर्भवती है।
गुड्डू खरवार दिन में अपने खेत में सरपत काट रहा था। उसकी गर्भवती पत्नी गुड़िया खरवार उसको बुलाने के लिए वह खेत में जा रही थी। इसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसे रोक लिया। आतंकित करते हुए उससे आभूषणों की मांग करने लगे। उसने मना किया तो उसकी पिटाई करने लगे। इसके बाद गले से सोने का लाकेट, नाक एवं कान के आभूषण तथा पैरों की पायल छीन लिए। इसके बाद तीनों बाइक लेकर भाग निकले। उनके जाते ही पीड़िता ने शोर मचाया तो लोग इकट्ठा हुए। किसी ने इसकी सूचना सौ नंबर पर दी लेकिन टीम वहां करीब डेढ घंटे बाद पहुंची। जिसे लेकर ग्रामीण आक्रोशित रहे। हालांकि टीम ने जांच-पड़ताल की लेकिन बदमाशों का पता नहीं लग सका। गांव की खड़ंजे पर घटित इस घटना से ग्रामीण यह कयास लगा रहे हैं कि बदमाश आसपास के ही रहे होंगे। लूटे गए अभूषण की कीमत करीब 20 हजार रुपये आंकी जा रही है।

Related

news 1978846378030267559

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item