जौनपुर के युवक की सऊदी अरब में मौत
https://www.shirazehind.com/2018/01/blog-post_959.html
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सैदपुर गड़उर गांव के युवक की सऊदी
अरब में ड्यूटी के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना लगते ही रविवार को
परिजनों में कोहराम मच गया। मौत के कारणों का पता नहीं चल रहा जिससे परिजन
परेशान हैं। परिवार के लोग अधिकारियों व विदेशी दूतावास से संपर्क कर रहे
हैं।
करंजाकला ब्लाक अंतर्गत सैदपुर गड़उर गांव निवासी बरसातू चौहान का बेटा संतराज चौहान (42) किसी कंपनी के माध्यम से पांच वर्ष पूर्व सऊदी अरब गया था। वहां किसी कंपनी में नौकरी कर रहा था। 2 सौ किमी दूर चचेरा भाई प्रमोद चौहान भी किसी कंपनी में नौकरी करता है। कंपनी में ड्यूटी के दौरान ही संतराज चौहान की अचानक मौत हो गई। वहां से संतराज के बड़े पिता बुद्धू चौहान को सूचना दी गई। घटना की सूचना परिजनों ने प्रमोद चौहान को दी तो वह मौके पर पहुंचा। परिजन शव लाने की मांग को लेकर अधिकारियों से संपर्क करने में जुटे हैं। गांव के प्रधान साहबलाल यादव ने बताया कि मौत का कारण हार्टअटैक होना बताया जा रहा है।
करंजाकला ब्लाक अंतर्गत सैदपुर गड़उर गांव निवासी बरसातू चौहान का बेटा संतराज चौहान (42) किसी कंपनी के माध्यम से पांच वर्ष पूर्व सऊदी अरब गया था। वहां किसी कंपनी में नौकरी कर रहा था। 2 सौ किमी दूर चचेरा भाई प्रमोद चौहान भी किसी कंपनी में नौकरी करता है। कंपनी में ड्यूटी के दौरान ही संतराज चौहान की अचानक मौत हो गई। वहां से संतराज के बड़े पिता बुद्धू चौहान को सूचना दी गई। घटना की सूचना परिजनों ने प्रमोद चौहान को दी तो वह मौके पर पहुंचा। परिजन शव लाने की मांग को लेकर अधिकारियों से संपर्क करने में जुटे हैं। गांव के प्रधान साहबलाल यादव ने बताया कि मौत का कारण हार्टअटैक होना बताया जा रहा है।