चाइनीज मांझा से दो जख्मी, किन्नर का बचा गला
https://www.shirazehind.com/2018/01/blog-post_596.html
जौनपुर।
रविवार को भी चाइनीज मांझा के चपेट में आने से दो लोग जख्मी हो गए। इसमें एक किन्नर का
गला बाल-बाल बच गया। दोनों घायलों का उपचार जिला चिकित्सालय में कराया
गया। लगातार दो दिन में चार घटनाओं से साफ पता चल रहा है कि प्रतिबंध के
बावजूद चाइनीज किस्म के मांझे की बिक्री किस कदर जिले में धड़ल्ले से हो रही
है।
जौनपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक दोपहर पर भीड़ थी। इसी दौरान प्लेटफार्म नंबर एक पर प्रतापगढ़ जिले के अशोकपुर पट्टी निवासी किन्नर शबनम मौजूद था। इसी समय चाइनीज किस्म का मांझा उसके सिर पर गिरा कि उसे तत्काल हाथ से पकड़ लिया, जिससे उसके बाये हाथ की एक अंगुली रेत उठी। लोगों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां पीड़ित ने बताया कि मांझा को वह समय रहते ही पकड़ लिया नहीं तो उसका गला भी जद में आ जाता। इसी तरह लाइन बाजार थाना क्षेत्र के बड़कपुर मीरपुर गांव निवासी प्रदीप मौर्या का पुत्र नीतेश घर के सामने बैठा था। इसी दौरान जहां कटी पतंग देखकर लूटने के लिए दौड़ पड़ा। चाइनीज मंझा होने के कारण पकड़ने में उसकी अंगुली कट गई। परिवार के लोग उसे जिला अस्पताल लेकर आए। जहां इलाज किया गया। वहीं इस बाबत सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रभूषण वर्मा ने घटना से अंजान रहे। हालांकि पूछने पर उन्होंने कहा कि इसके लिए कार्रवाई की जा रही है। सीओ को भेजकर दुकानों पर चेक भी कराया गया, ¨कतु चाइनीज मांझा नहीं मिला।
जौनपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक दोपहर पर भीड़ थी। इसी दौरान प्लेटफार्म नंबर एक पर प्रतापगढ़ जिले के अशोकपुर पट्टी निवासी किन्नर शबनम मौजूद था। इसी समय चाइनीज किस्म का मांझा उसके सिर पर गिरा कि उसे तत्काल हाथ से पकड़ लिया, जिससे उसके बाये हाथ की एक अंगुली रेत उठी। लोगों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां पीड़ित ने बताया कि मांझा को वह समय रहते ही पकड़ लिया नहीं तो उसका गला भी जद में आ जाता। इसी तरह लाइन बाजार थाना क्षेत्र के बड़कपुर मीरपुर गांव निवासी प्रदीप मौर्या का पुत्र नीतेश घर के सामने बैठा था। इसी दौरान जहां कटी पतंग देखकर लूटने के लिए दौड़ पड़ा। चाइनीज मंझा होने के कारण पकड़ने में उसकी अंगुली कट गई। परिवार के लोग उसे जिला अस्पताल लेकर आए। जहां इलाज किया गया। वहीं इस बाबत सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रभूषण वर्मा ने घटना से अंजान रहे। हालांकि पूछने पर उन्होंने कहा कि इसके लिए कार्रवाई की जा रही है। सीओ को भेजकर दुकानों पर चेक भी कराया गया, ¨कतु चाइनीज मांझा नहीं मिला।