बेसिक शिक्षा जौनपुर में क्रांति कारी परिवर्तन हो रहा है

 जौनपुर। प्राथमिक शिक्षा को ऊँचाई पर ले जाना सरकार की प्रमुखता है,चुनाव के समय ही मैने कह दिया था कि खाकी रंग का ड्रेस बच्चों के ऊपर बिलकुल अच्छा नहीं लगता है भाजपा की सरकार आते ही बच्चों के ड्रेस में बदलाव होगा हुआ भी नगर विकास राज्य मंत्री गिरीश चन्द्र यादव  ने उक्त बातें पूर्व मा0 विद्यालय सन्दहाॅ शाहगंज में बोलते हुए कहा। उन्होंने कहा कि कल पुलिस लाइन जौनपुर में बहुत से कान्वेंट स्कूल जौनपुर के बच्चे आये थे लेकिन मुझे खुशी बहुत हुई जब विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने कान्वेंट स्कूल के बच्चों को पछाड़ते हुए प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किये, मंत्री  ने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि बच्चों को जरुर स्कूल भेजे कोई भी बच्चों के आगे आर्थिक स्थिति आड़े नही आने पायेंगी ।
      कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर ने बोलते हुए प्रसन्नता व्यक्त की कि यहाँ के प्रधानाध्यापक ने कहा कि बच्चों की संख्या यहाँ इतनी ज्यादा हो गई है कि मुझे परेशानी हो रही है इस बात से यह साबित होता है कि बेसिक शिक्षा जौनपुर में क्रांति कारी परिवर्तन हो रहा है, बेसिक शिक्षा अधिकारी  ने कहा कि ड्रेस, स्वेटर, जूता, मोजा योगी जी सरकार ने मुफ्त बच्चों हेतु निःशुल्क उपलब्ध कराई है,
     कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी शाहगंज राजीव कुमार यादव ने कहा कि सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई योजनाएँ एवं गुणवत्ता युक्त शिक्षा हेतु कृत संकल्पित हू ।
     कार्यक्रम का संचालन अश्वनी कुमार सिंह ने किया ।
        उक्त अवसर पर 220स्वेटर पूर्व माध्यमिक विद्यालय तथा 148स्वेटर प्राथमिक विद्यालय सन्दहाॅ के बच्चों एवं बच्चियों में मंत्री महोदय के हाथों बाॅटा गया
       उक्त अवसर पर प्रधानाध्यापक बदीउज्जमा, ओमप्रकाश यादव, वीरेन्द्र यादव, कृष्ण देव तिवारी, वीरेन्द्र सिंह, श्रीमती सुषमा सिंह, डाक्टर उमा शंकर प्रजापति, डाक्टर सभाजीत यादव, रजनीश सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।

Related

news 8349584973556382572

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item