चायनीज मांझे की बिक्री नहीं रोक सका प्रशासन

जौनपुर। जिले भर में चाइनीज मांझा नियम कानून को ताक पर रखकर धूम से बिक रहा है। जिम्मेदार लोग हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। प्रशासन उसपर रोक लगाने में पूरी तरह से असफल साबित हुआ है। जिसका नतीजा यह सामने आया हे कि कई लोग इसकी चपेट में आने से घायल हो गये है। घायलों का उपचार निजी चिकित्सालय में चल रहा । मछलीशहर के शादीगंज मोहल्ला निवासी 24 वर्षीय सलमान  पुत्र जल्लू अपने एक दोस्त मोहम्मद सैद के साथ बाइक से रोडवेज पर एक मित्र से मिलने गया था। वह दोस्त से मिलकर बाइक चलाते हुए लौट रहा था। इसी दौरान एक कटी पतंग, उसके साथ जुड़ा चाइनीज मांझा गर्दन में आकर फंस गया। जिससे उसके गले के करीब तीन इंच लंबा व आधा इंच गहरा घाव हो गया। गनीमत रही बाइक की रफ्तार कम होने से युवक बच गया नहीं तो उसकी स्थिति गंभीर हो सकती थी। आनन-फानन में उसके मित्र मोहम्मद सैद व अन्य लोगों के सहयोग से युवक को रोडवेज पर स्थित निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां पर युवक का इलाज चल रहा । जफराबाद के जोगीवीर बाबा सेतु के पास चैकिया धाम क्षेत्र के पुरुषार्थपुर निवासी 27 वर्षीय ऋषिकांत  का चाइना मांझे से गला कट गया। ऋषिकांत जलालपुर क्षेत्र के सखोई गांव में बहन के यहां खिचड़ी पहुंचा कर वापस घर जा रहे थे। लोगों ने पास के एक निजी चिकित्सालय में उनका मरहम पट्टी कराया।

Related

news 7857408353985162040

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item