रामदेव महाविद्यालय के स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों को किया जागरूक

जौनपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत रामदेव महाविद्यालय सिरौली मीरगंज में आयोजित विशेष शिविर के 6वें दिन स्वयंसेवकों व सेविकाओं ने जरौना के मलिन बस्ती में जाकर वहां के लोगों को एकत्रित करके कुष्ठ रोग पर एकांकी प्रस्तुत कर जागरूक किया। साथ ही जगह-जगह पर साफ-सफाई करके लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास किया। इसके पहले यूनिट के कार्यक्रम अधिकारी डा. संदीप यादव ने गांव की महिलाओं व बच्चों के प्रति सहानुभति जताते हुये आभार प्रकट किया। साथ ही महाविद्यालय के जयशंकर यादव, रामशरण यादव व महेन्द्र यादव ने साफ-सफाई पर ध्यान देने के साथ ही बच्चों को पढ़ने और साफ-सुधरे कपडे़ पहनकर विद्यालय जाने के लिये प्रेरित किया। इसी क्रम में महाविद्यालय के प्रबंधक के पुत्र डा. अमित यादव ने उस गांव की महिलाओं सहित बच्चों, बड़ों, बुजुर्गों के प्रति आभार प्रकट करते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।

Related

news 3927150130728886195

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item