सर्वधर्म सामूहिक विवाह के लिये आगे आयें लोगः डा. तारिक शेख
https://www.shirazehind.com/2018/01/blog-post_226.html
जौनपुर।
यूथ डेवलपमेन्ट आर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में पूर्व वर्षों की भांति इस
वर्ष भी आगामी 19 फरवरी दिन सोमवार को शाहगंज तहसील से सटे सरायमीर कस्बे
में सर्वधर्म सामूहिक विवाह का आयोजन सुनिश्चित हुआ है। उक्त कार्यक्रम में
सभी धर्म व जाति के योग्य युवक/युवतियों का विवाह बिना किसी भेदभाव के
होता है। उक्त सामाजिक कार्यक्रम के बाबत समस्त सामाजिक संगठनों से अपील की
गयी कि बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी करें। उक्त बातें कार्यक्रम के अध्यक्ष व सिटी
नर्सिंग होम शाहगंज के डायरेक्टर डा. तारिक शेख ने अपने आवास पर पत्रकारों
से वार्ता करते हुये कही। इस दौरान उन्होंने संस्था द्वारा कराये जा रहे
नेक व सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुये इस सर्वधर्म सामूहिक विवाह में
सभी जाति व धर्म के गरीब योग्य युवक/युतियों की शादी कराये जाने की बात
कही। अन्त में उन्होंने बताया कि लोग सिर्फ अपने रिश्ते को तय कर लें और
हमारे कार्यालय में पहले से रजिस्ट्रेशन करवा लें। संस्था द्वारा विवाह
उपरांत जीवन-यापन हेतु कुछ वस्तुएं भी उपहार स्वरूप भेंट होती हैं।