उपभोक्ता सहकारी समिति का चुनाव सकुशल सम्पन्न

जौनपुर। उपभोक्ता सहकारी समिति उपक्षेत्र-अ जौनपुर का चुनाव मंगलवार को निर्वाचन अधिकारी प्रदीप सिंह ग्राम पंचायत अधिकारी की देख-रेख में सकुशल सम्पन्न हो गया। इस दौरान निर्विरोध निर्वाचित किये गये पदाधिकारियों में रामकुशल सिंह संचालक एवं सभापति, राकेश सिंह संचालक एवं उप सभापति के अलावा रूपेन्द्र शर्मा, बिन्दू सिंह, सुशीला जायसवाल, मोहन लाल शुक्ला, विनोद सिंह संचालक हैं। इससी तरह उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लखनऊ डा. विजय प्रताप सिंह व राजेश सोनकर, जिला सहकारी बैंक लिमिटेड वीरेन्द्र प्रताप सिंह व राजेश सोनकर, जिला सहकारी फेडरेशन लिमिटेड गार्गी सिंह व राजेश सोनकर और केन्द्रीय उपभोक्ता सहकारी भण्डार लिमिटेड जौनपुर गार्गी सिंह, शोभनाथ आर्य व राजेश सोनकर हैं।
खुटहन संवाददाता के अनुसार साधन सहकारी समिति न्याय पंचायत छतौरा का चुनाव मंगलवार को सम्पन्न हुआ जहां विद्या देवी पत्नी पारसनाथ वर्मा निर्विरोध प्रशसक चुनी गयीं। बता दें कि विद्या देवी पूर्व में ईश्वरपुर उर्फ सलहदीपुर की ग्राम प्रधान थीं जबकि उसी समय उनके पति पारसनाथ वर्मा छतौरा के प्रशासक थे। इस समय मंगलवार को सर्वसम्मत से विद्या देवी प्रशासक चुनी गयीं। कुल मिलाकर लगातार 10 वर्षों से पति-पत्नी उपरोक्त पदों पर विराजमान हैं जो परिवार सहित क्षेत्रीय लोगों के लिये खुशी की बात है।
करंजाकला संवाददाता के अनुसार स्थानीय विकास खण्ड के साधन सहकारी समिति कलीचाबाद के सरपंच (सभापति) का चुनाव सम्पन्न हुआ जहां युवा नेता संतोष यादव को निर्विरोध सरपंच चुन लिया गया। बता दें कि समिति में कुल 9 डेलीगेट्स हैं जिनमें से किसी एक को सरपंच चुना जाता है। चुनाव अधिकारी महेन्द्र पाल व सचिव अशोक कुमार की मौजूदगी में सम्पन्न चुनाव में मुस्तफाबाद निवासी संतोष यादव ने सरपंच और जय प्रकाश ने उप सरपंच के लिये नामांकन पत्र दाखिल किया। किसी अन्य के नामांकन न करने पर दोनों निर्विरोध चुन लिये गये। बता दें कि इसके पहले समिति के सभी डेलीगेट्स निर्विरोध चुने गये थे जिसमें मथुरा प्रसाद, माता प्रसाद, सोना देवी, पिंकी, अनीता देवी, रामेश्वर, कलावती, संतोष, जय प्रकाश हैं। चुनाव कार्यक्रम में जितेन्द्र यादव, वेद प्रकाश यादव, सभासद तिलकधारी यादव, रामू सोनकर, शशिकांत यादव, जगदीश निषाद, विक्रम चौहान, जय प्रकाश चतुर्वेदी, बलराम सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

news 2150999366803220121

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item