झंडारोहण न करने वाले समेत तीन शिक्षक निलंबित

 जौनपुर। बीएसए ने शनिवार को तीन शिक्षको को निलंबित कर दिया है। इन शिक्षको पर आरोप है कि गणतंत्र दिवस पर झण्डारोहण नही किया। जांच में लम्बे समय से स्कूल से गायब रहने वाले इन शिक्षको का फर्जी हस्ताक्षर बनाया जाना मिला है।
सुजानगंज क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय घाटमपुर में तैनात शिक्षक अखिलेश सिंह  शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर विद्यालय नहीं गए थे। हाथ में झंडा लिए छोटे-छोटे बच्चे स्कूल पहुंचे तो वहां ताला लटका था। ग्रामीणों ने इंतजार के बाद खंड शिक्षा अधिकारी बंशीधर पांडेय ने इसकी शिकायत किया। बीएसए ने बताया कि एबीएसए की सूचना पर जांच कराकर निलंबित करते हुए सेवा समाप्ति के लिए जिलाधिकारी को संस्तुति किया। इसी क्रम में मड़ियाहूं विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय मेंहदी में तैनात शिक्षक रश्मि सिंह  बीते 10 अगस्त से स्कूल नहीं आ रही हैं। इसी ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय कल्याणपुर में तैनात सहायक अध्यापक श्रीमती अजरा परवीन दो जुलाई से स्कूल से गैर हाजिर हैं। खंड शिक्षा अधिकारी की संस्तुति पर दोनों शिक्षिकाओं को बीएसए ने निलंबित कर दिया।

Related

news 214049889163467322

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item