जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ दर्ज हो मुकदमा

 जौनपुर।  विभागीय अधिकारियों के उत्पीड़न व प्रबंधन के तानाशाही रवैए से व्यथित पब्लिक इंटर कालेज बुलंदशहर के शिक्षक की आत्महत्या से जनपद के शिक्षकों में आक्रोश है। शिक्षक नेता ने दोषी विभागीय जिम्मेदार अधिकारियों पर मुकदमा पंजीकृत करने और मृतक के आश्रितों को 50 लाख रुपये आर्थिक सहायता व मृतक आश्रित कोटे में नौकरी देने की मांग किया। चेतावनी दी कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष रमेश ¨सह ने विभागीय अधिकारियों के उत्पीड़न और प्रबंधन की तानाशाही रवैए से आत्महत्या करने के लिए मजबूर शिक्षक साथी विजेंद्र कुमार के साथ प्रदेश सरकार से न्याय की मांग की। सरकार 50 लाख रुपये आर्थिक सहायता व मृतक आश्रित कोटे में नौकरी दी जाए, अन्यथा की स्थिति में 21 जनवरी को संगठन के प्रांतीय बैठक में उत्पीड़न के विरुद्ध आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी।

Related

news 477466226613000594

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item