16 मार्च से शुरू होगा जौनपुर महोत्स्व , अधिकारियो को दी गई जिम्मेदारी
https://www.shirazehind.com/2018/02/16_21.html
जौनपुर। जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी की
अध्यक्षता में देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में जौनपुर महोत्सव मनाये जाने के
सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गयी जिसमें 16, 17 व 18 मार्च 2018 को जौनपुर
महोत्सव मनाये जाने का निर्णय लिया गया। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने तीन
कमेटी-टेण्डर कमेटी, कल्चरल कमेटी एवं फण्ड राइजिंग कमेटी गठित किया।
टेण्डर कमेटी में मुख्य कोषाधिकारी , अपर जिलाधिकारी, अधि.अभि. लो.नि.वि.
प्रां.खंड, अधीक्षण अभि0 विद्युत, कल्चरल कमेटी में सीडीओ, एडीएम, डीएफओ,
डीआईओएस, बीएसए तथा फण्ड राइजिंग कमेंटी में सीडीओ, सीएमओ, एलडीएम, सीटीओ,
सीआरओ, आबकारी अधिकारी को रखा गया है। डीएसओ को खान-पान की तथा एआरटीओ को
परिवहन व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। बैठक में सीडीओ, सीएमओ,
एडीएम, सिटी मजिस्टेªट, एसडीएम केराकत, डीएसओ ,बीएसए, डीपीआरओ, एआरटीओ ,
पीओ डूडा अधि0अभि0 लो.नि.वि., विद्युत विभाग आदि उपस्थित रहे।