जहरखुरान गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_312.html
जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने अंतर जनपदीय जहरखुरान गिरोह के चार
सदस्यों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। एसपी केके चौधरी के निर्देश पर
चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार की शाम रोडवेज परिसर से गिरफ्तार किया
गया। तलाशी में उनके पास से तमंचा, तीन चाकू, ब्रीफकेस खोलने की मास्टर
चाबी और नकद 2600 रुपये बरामद हुए। गिरफ्तार आरोपियों में जाहर ¨सह एवं
उदयभान निवासी नगलामई, थाना नयागांव जिला एटा, कन्हई निवासी नगलाऊ थाना
कोरावली, जिला मैनपुरी और कृपाल निवासी बहेलिया, थाना शिवली जिला कानपुर
हैं।