नहर में महिला की लाश मिलने से सनसनी
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_180.html
जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गुलरा सोहांसा गांव के निकट शारदा सहायक नहर में
बुधवार को दोपहर अधेड़ महिला की लाश दिखाई पड़ने से सनसनी फैल गई। महिलाओं
ने शव देख कर शोर मचाया। ग्रामीणों ने यूपी-100 को सूचना दी। मौके पर आए
थानाध्यक्ष ने शव को बाहर निकलवाया। मृतका की शिनाख्त नहीं हो सकी। उसके
शरीर पर कहीं कोई चोट नहीं थी। उसकी उम्र करीब पचास साल थी। पुलिस खुदकुशी
या हादसे में मौत होना बता रही है। पंचनामा के बाद पुलिस ने शव को कब्जे
में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।