विवि के इतिहास में पहली बार स्काइप पर हुए ऑन लाइन साक्षात्कार ,32 छात्र हुए शामिल

  जौनपुर।  वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय  के केंद्रीय प्लेसमेंट एवं ट्रेनिंग सेल द्वारा शुक्रवार को  प्रबंध अध्ययन के विद्यार्थियों  के  प्लेसमेंट के लिए नरसी मोंजी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, मुंबई  स्काइप  सॉफ्टवेयर के जरिये  सीधे ऑन लाइन चयन प्रक्रिया को अंजाम दिया गया। बिजनैस डेवेलपमेंट एक्जीक्यूटिव के पद हेतु विवि के इतिहास में पहली बार स्काइप पर साक्षात्कार हुए। विद्यार्थी ऑन लाइन साक्षात्कार से  काफी उत्साहित थे। मार्केटिंग के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाह रहे  प्रबंध अध्ययन संस्थान  के 32 छात्र इस प्रक्रिया में सम्मिलित हुए।  विदित  है कि नरसी मोंजी इंस्टिट्यूट शिक्षा के क्षेत्र में कई वर्षों से अपना सक्रिय योगदान दे रहा है।  मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के लिए स्काइप द्वारा चयन प्रक्रिया अपना कर  चयनित छात्रों को कुल तीन लाख के पैकेज पर चयनित जायेगा। जिसकी सूचना  शीघ्र ही  नरसी मोंजी इंस्टिट्यूट द्वारा विद्यार्थियों को उनके मेल पर दी जाएगी। साक्षात्कार में शामिल हुए विद्यार्थियों को   प्रबंध संकाय के शिक्षकों ने शुभकामनायें  दिया ।  ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल की निदेशक  प्रो रंजना प्रकाश ने बताया कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय वैश्विक जगत में प्रतिस्पर्धा बनाए रखने के लिए सभी तकनीक  से आज सुसज्जित है।  पहली  बार स्काइप द्वारा इंटरव्यू कराए जा रहे है। उन्होंने कहा कि  आगामी 12 फरवरी से 16 फरवरी तक विद्यार्थियों  के सर्वांगीण विकास के लिए 5 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यशाला  में भाग लेने वाले सभी छात्रो का साक्षात्कार के समय किन किन बातों का ध्यान रखा जाएगा तथा  साक्षात्कार में प्रश्न पूछने के तरीकों , उनकी बोलचाल, बॉडी लैंग्वेज, क्या करें -क्या ना करें के संबंध में प्रैक्टिकल अनुभव के आधार पर समझाया जाएगा। आज के दौर में यह रोजगार प्राप्ति के लिए आवश्यक है।इस अवसर पर उपस्थित कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल ने प्लेसमेंट सेल के प्रयास की सराहना  करते हुए साक्षात्कार देने आये  विद्यार्थियों की हौसला आफजाई की। उन्होंने कहा कि  विश्वविद्यालय  के कुलपति प्रो डॉ राजाराम यादव के विजन के अनुरूप इस विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को उच्च संस्थानों में सेवारत करना है। यहां के विद्यार्थी मेहनती हैं। उन्हें मंज़िल जरूर मिलेगी। इस अवसर पर प्रो हरी प्रकाश , प्रो एके  श्रीवास्तव , प्रो अविनाश पाथर्डीकर, डॉ संतोष कुमार , डॉ मनोज मिश्र ,श्याम त्रिपाठी ,ऋषि सिंह दुर्गवंशी सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे। 

Related

news 3667550677033496018

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item