जनसुनवाई में डिफाल्टर रहने पर रोका जायेगा वेतन : डीएम

 जौनपुर। सोमवार देर सायं जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी ने कलेक्टेªट सभागार में आॅनलाइन जनसुनवाई की विभागवार समीक्षा किया। जिलाधिकारी ने बैठक में जो अधिकारी अनुपस्थित रहे उनका 12 फरवरी 2018 का वेतन रोकने का आदेश एवं जिन अधिकारियों के स्तर पर आॅनलाइन जनसुनवाई में डिफाल्टर सन्दर्भ में है उनका वेतन रोका जायेगा तथा उन्होंने मौके पर ही सभी अधिकारियों को अपने मोबाइल में आईजीआरएस एप इंस्टाल करवाया और उनको अपने विभाग से सम्बन्धित शिकायतों को निस्तारित करने को कहा। इस मौके पर जिलाधिकारी ने आईजीआरएस पर प्राप्त डिफाल्टर शिकायतों अधिकारियों को सचेत किया कि हर-हालत में जन शिकायतों का समयावधि के अन्तर्गत गुणवत्तापूर्ण शिकायतों का निस्तारण करे। अपर जिलाधिकारी वि.एवरा. आरपी मिश्र ने बताया कि जिले में कुल 2066 जन शिकायत प्राप्त हुई है जिसमें 353 डिफाल्टर शिकायत दिखाई दे रही है। इस अवसर पर एडीएम द्वय आरपी मिश्रा, रामआसरे सिंह, सीएमओ ओपी सिंह, जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव सिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related

news 7249207185790858217

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item